फरीदाबाद, 31 मई । फरीदाबाद के तिगांव क्षेत्र को अब उपमंडल का दर्जा मिलेगा। जहां लोगों के सभी सरकारी कामकाज होंगे। यह घोषणा उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार शाम घुड़ासन गांव में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता सहित काफी अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों से अधिकारियों ने सीधा संवाद किया गांव घुड़ासन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में डीसी विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की सार्वजनिक और व्यक्तिगत शिकायतें सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।डीसी ने बताया कि गांवों तक प्रशासन को पहुंचाने और समस्याओं को मौके पर ही हल करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बेझिझक अपनी समस्याएं रखें, उनका समाधान समय पर किया जाएगा। इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी डीसी ने कहा कि गांव में इंटरनेट सुविधा, फिरनी सड़क का निर्माण, स्कूल की चारदीवारी और ट्यूबवेल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए डी-प्लान और पंचायत समिति कोष से बजट दिया जाएगा। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने, भ्रूण हत्या और नशा रोकने में लोगों की भागीदारी की अपील की। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया। गांव को नशा मुक्त घोषित किया पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने घुड़ासन को नशा मुक्त घोषित होने पर ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस नशा विरोधी अभियान में लगातार कार्रवाई कर रही है और जिले का दो-तिहाई क्षेत्र नशा मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की निगरानी करने और उन्हें नशे से दूर रखने की सलाह दी। यह उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला पार्षद रेखा त्यागी, सरपंच मुनेश त्यागी, एडीसी सतबीर मान, डीसीपी राज कुमार समेत कई अधिकारी और गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
तिगांव को उपमंडल बनाया जाएगा : उपायुक्त
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

