इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 12 मई । जिले में हुए तीन अलग अलग सडक़ हादसों में एक वकील सहित 3 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में कर्मवीर हलवाई निवासी सीवन सोमवार सुबह अपने दोस्त राम प्रकाश उर्फ बिंदर के साथ काम पर पबनावा जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे टीक गांव के पास फ्लाई ओवर पर चढ़ते समय एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जांच अधिकारी जयपाल के अनुसार ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। कर्मवीर अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी छोड़ गया है। दूसरे हादसे में एडवोकेट राजेश कुमार जब कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे तभी सचिवालय के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला बार एसोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राजेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा है। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बाइक का नंबर मिल चुका है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। तीसरी घटना में धर्मपाल (70) अपने बेटे के साथ गांव सहारन जा रहे थे, तभी पीछे से आई एक अज्ञात सफेद गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


