बिजनाैर जनपद के अफजलगढ़ थानाक्षेत्र में गांव रफैतपुर में एक किसान के खेत से मजदूरी कर वापस लौट रहे तीन सगे भाई पीली नदी में डूब गए। इनमें से दो लोग नदी से सुरक्षित निकल आए। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा युवकों को तलाश करने में जुट गए। सूचना पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार गांव रफैतपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह तेजपाल व जयसिंह पुत्र बलबीर तथा जयपाल सिंह पुत्र हरकेश सुबह 8 बजे गांव के ही विरेंद्र सिंह पुत्र रामचन्द्र के यहां गन्ने के खेत को नलाने के लिए गए थे। विरेंद सिंह का खेत, पीली नदी के पार है।
तीन सगे भाइयों समेत चार लोग नदी में डूबे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

