Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशतूफान से करनाल रोड़ साकरा में टाया फूड्स मिल में भारी नुकसान

तूफान से करनाल रोड़ साकरा में टाया फूड्स मिल में भारी नुकसान

                                                        शैड गिरने से लाखों का नुकसान

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल 27 मई । क्षेत्र में गत दिवस शाम आए तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इस प्राकृतिक आपदा का सबसे बड़ा असर करनाल रोड पर स्थित टाया फूड्स मिल साकरा पर देखने को मिला, जहां तेज हवाओं के कारण मिल का शैड अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मिल मालिक को लाखों रुपये के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। मिल मालिक पवन साकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के समय अचानक तेज आंधी और तूफान उठने लगा, जिसकी चपेट में मिल परिसर आ गया। देखते ही देखते मिल का बड़ा शैड और उसका फाउंडेशन पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इतना ही नहीं, शैड के नीचे बड़ी मात्रा में चावल की बोरियां (स्टेग) रखी हुई थीं, जो कि बरसात के पानी से भीगकर खराब हो गईं। अनुमान है कि मिल को इस हादसे लाखों रुपये तक का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments