क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली ठप्प, पेड़ सडक़ों पर गिरे..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 22 मई । गत देर सायं आए शाम जोरदार तूफान के कारण कस्बे के बीच दुकानों पर लगे शेड, घरों व दुकानों के ऊपर लगी पानी की टंकियां उड़ गई, जिस कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है। कस्बे में करनाल पटियाला हाई-वे मार्ग पर चंदलाना से लेकर कौल तक बिजली के हाई टेंशन वोल्टेज के कई खंबे एवं पेड टूटकर सडक़ पर गिर जाने से लगभग पूरी रात वाहनों का गुजरना बाधित रहा। वाहन चालक स्वयं वाहनों से नीचे उतरकर सडक़ के बीच गिरे पड़े पेड़ों को हटाने में लगे और आज दोपहर तक भी क्षेत्र में कई सडक़ों पर पेड़ गिरे पड़े दिखाई दिए। इसके साथ कस्बे के आसपास के गांवों की बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई। जिस कारण गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विद्युत विभाग टूटे हुए बिजली के पोल व तारों को ठीक करने में जुटा हुआ है। इसके अलावा 152 डी पर जाने वाली बिजली की हॉट लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और वहां की भी बिजली सप्लाई बंद हो गई।


