खेतों में बिजली आपूर्ति बाधित, किसानों की फसलें भी प्रभावित
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 24 मई । गत दिवस देर शाम क्षेत्र में आए भीषण आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई, जिससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई। इस प्राकृतिक आपदा ने करनाल रोड पर स्थित महेश्वरी राइस एंड जनरल मिलस को भारी क्षति पहुंची है। जहां तेज हवाओं के कारण मिल का मुख्य शेड अचानक ढह गया। मिल मालिक लाला रामकुमार ने बताया कि शाम को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज आंधी ने मिल परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते शेड और उसका फाउंडेशन व चारदीवारी पूरी तरह नष्ट हो गई। शेड के नीचे रखी सैकड़ों चावल की बोरियां बारिश में भीगकर खराब हो गईं। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस हादसे से मिल को लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लाला रामकुमार ने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़ा आर्थिक झटका है। हम प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए सहायता की मांग करते हैं।दूसरी तरफ, वहीं उखड़े बिजली के खंभों के कारण गांवों और खेतों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसानों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व गांव वालों की कड़ी मेहनत के बाद कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली लाइनें अभी भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाई हैं। इसके चलते किसानों द्वारा बोई गई धान की पनीरी सूखने लगी है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। किसान रमेश कुमार, राजबीर शर्मा, दिनेश कुमार, मनोज शर्मा ने बताया कि पानी की कमी के कारण पनीरी सूख रही है। अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी, जिससे उन्हें धान की फसल लगाने के लिए फिर से महेंगे बीज लेकर धान की पनीरी तैयार करनी पड़ेगी। तूफान के कारण क्षेत्र में कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया। बिजली विभाग की टीम ने रातभर काम किया, लेकिन खेतों की बिजली लाइनें अभी भी ठीक नहीं हुई हैं।


