इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,रमेश तंवर 08 मई : संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना कलायत क्षेत्र से टावर से बीबीयू उपकरण तथा बैटरी सैल चोरी करने के मामले की जांच सीआईए -1 पुलिस के एएसआई राजीव कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी भिवानी रोड़ जींद निवासी अली को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दालमवाला निवासी रणबीर सिंह की शिकायत अनुसार वह आरएस सिक्योरिटी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है। जो आरएस कंपनी इंडस मोबाइल टावर की सुरक्षा की कार्य देखती है। गांव चौशाला में लगे टावर से 7 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीबीयु उपकरण चोरी कर लिया गया। तथा गांव खरक पांडवा में लगे टावर से 19 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति 24 बैटरी सैल चुरा ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


