हरियाणा प्रदेश़ / कैथल /कलायत 9 अप्रैल। एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत मंगलवार को थाना कलायत पुलिस द्वारा कलायत क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 13.30 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस प्रभारी एसआई जयभगवान सिंह की अगुवाई में एएसआई मंजीत कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान राजकीय कॉलेज कलायत के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि कलायत निवासी वीरेंद्र सिंह अपने आस पास के क्षेत्र में नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता हैं। जो आज कलायत बस स्टैंड के पीछे किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने के लिए आने वाला हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास पैदल पैदल आए संदिग्ध कलायत निवासी वीरेंद्र को काबू कर लिया गया। नियमानुसार कार्रवाई तहत तहसीलदार कलायत महेश कुमार के समक्ष सचिवालय कलायत में नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी वीरेंद्र सिंह के कब्जे में पॉलीथिन से 13.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
थाना कलायत पुलिस द्वारा नशा तस्कर 13.30 ग्राम हेरोइन सहित काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


