इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,6 मई : पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत एसएचओ थाना ढांड एसआई संजय कुमार की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा वर्ष 2020 दौरान के मारपीट मामले में उद्धघोषित अपराधी गांव पबनावा निवासी अंकित को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अंकित पर 4 अगस्त 2020 को अपने गांव के दो व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए चोटे मारने का आरोप है। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज है। आरोपी को उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 23 अप्रैल 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।


