कैथल, 13 अप्रैलl अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस द्वारा एक आरोपी को 24 बोतल देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की थाना सदर पुलिस के एचसी सुशील व एएसआई सलिंन्द्र की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत बस अड्डा गयोंग से गयोंग की तरफ जाने वाली सड़क पर अपने कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए जा रहे संदिग्ध नरड़ निवासी खजाना को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टा से 24 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
थाना सदर पुलिस द्वारा 24 बोतल शराब सहित आरोपी काबू ..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

