इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 17 मई । एक तरफ जहां पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना सीवन पुलिस द्वारा थाना सीवन क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 504 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू कर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन एसएचओ एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में पीएसआई रजत सिंह व एएसआई शिशपाल की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान कांगथली बस अड्डा पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि ककहेड़ा प्लांट निवासी बलविंद्र सिंह उर्फ बबु डोडा पोस्त बेचने का काम करता है। जो अभी बस अड्डा कांगथली के पास स्थित पंजाब चिकन कार्नर होटल पर किसी को नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बेचने के बैठा हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए उपरोक्त होटल पर दबिश देकर संदिग्ध आरोपी बलविंद्र सिंह को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सीवन महेश बाबू के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक पॉलीथिन से 504 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
थाना सीवन पुलिस द्वारा नशा तस्कर काबू, 504 ग्राम डोडा पोस्त बरामद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


