पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों का मोबाइल भी लिया कब्जे में..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 01 मई : कैथल रेलवे गेट के पास दिन दिहाड़े चाकू से हमला कर कुछ युवक मौके फरार हो गए। इस कातिलाना हमले के बाद बाजार में दशहत फैल गई। प्रत्यादर्शियों ने बताया कि हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर गाड़ी छोडक़र फरार हो गए। वहीं घायल व्यक्ति बाइक पर सवार था। इस बारे में दुकानदारों से बताया कि हमलावरों ने एक व्यक्ति को नीचे गिराया और उसे टांगों के नीचे चाकू मारे हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि चार पांच लोग एक तरफ से भागे आए और एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़ा। आस पास के लोगों ने इस घटना को दुर्भागयपूर्ण बताया। एक दुकानदार महिला हादसा देखकर बेहोश हो गई। इस बारे में जब मौके पर पहुंचे एएसआई भूप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भीड़ ज्यादा थी। हमलावरों की गाड़ी बाजार में खड़ी है और हमलावरों की गाड़ी में मोबाइल भी रखा है। वह भी बरामद कर लिया है। उधर इस बारे में जब डीएसपी बीरभान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन चार हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला किया और वे फरार हो गए। उनके कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों का पीछा भी किया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। उन्होंने गाड़ी को कब्जे ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।


