Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदिल्ली की पहली ही बारिश में खटारा साबित हुए भाजपा के चारों...

दिल्ली की पहली ही बारिश में खटारा साबित हुए भाजपा के चारों इंजन : आप

इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 02 मई  । आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की पहली ही बारिश में

भाजपा सरकार के चारों इंजन खटारा साबित हुए। आप नेता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि

भाजपा सरकार ने बहुत कम समय में ही दिल्ली को बर्बाद करने का रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं,

आतिशी ने कहा कि क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की पहली ही बारिश में मिंटो रोड, आईटीओ, धौंला कुंआ,

दिल्ली एयरपोर्ट, ओल्ड राजेंद्र नगर समेत दिल्ली के तमाम इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह,

नेता प्रतिपक्ष आतिशी और जैस्मीन शाह समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में

हुए जलभराव की वीडियो एक्स पर साझा की। आम आदमी पार्टी ने जल भराव की वीडियो और फोटो

साझा करते हुए कहा कि भाजपा की विपदा सरकार में अब नाले सड़कों पर बह रहे हैं। गुरुवार की

रात हुई बारिश से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं और कई मासूम लोगों की जान भी चली गई।

देश की राजधानी दिल्ली को बर्बाद करने में भाजपा की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भारद्वाज ने एक्स पर कहा, “पहली बारिश में 4 लोगों की मौत, एक मां और उसके तीन बच्चों की

मौत। दिल्ली की चार इंजन की सरकार की सच्चाई आज सबके सामने है। दिल्ली-एनसीआर में भारी

बारिश और धूल भरी आंधी के बाद 4 की मौत, उड़ान का संचालन प्रभावित।”

आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा, “भाजपा राज में दिल्ली

का हाल देखिए। ट्रिपल इंजन सरकार के सारे इंजन और उनके कलपुर्जे सुबह से शाम तक केवल

अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ घुर्र -घुर्र करने में लगे रहते हैं और दिल्ली का ये हाल बना दिया।”

पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “बर्बादी की गारंटी भाजपा। मैं बार-बार कहता हूं कि भाजपा के

सारे इंजन खटारा हो चुके हैं। दिल्ली में तीन इंजन की सरकार का हाल देखिए। पहली ही बारिश में

सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भाजपा ने बहुत कम समय में ही दिल्ली को बर्बाद करने का रिकॉर्ड बना दिया है। 

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह दिल्ली में पहली बारिश के

बाद धौला कुआं और दिल्ली एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों से ली गई तस्वीरें है। क्या दिल्ली के

लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments