Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदिल्ली पुलिस ने 12 वाहन चोरों को किया अरेस्ट, 4 कारों समेत...

दिल्ली पुलिस ने 12 वाहन चोरों को किया अरेस्ट, 4 कारों समेत 24 वाहन बरामद

नई दिल्ली, 29 मई  । वाहन चोरी के कई आरोपी तो हत्या और लूट जैसी वारदातों में भी

शामिल पाए गए। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इनसे जुड़े अन्य

आरोपियों को अरेस्ट किया जा सके।

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से

कुल 12 वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। खास बात है कि वाहन चोरों में कई आरोपी ऐसे हैं, जिन

पर हत्या और लूट जैसे संगीन आरोप हैं। बहरहाल, पुलिस ने इनसे 4 कारों और 20 मोटरसाइकिलों

समेत कुल 24 वाहन बरामद किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही

थी। ऐसे में डाबरी, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और सेक्टर 23 द्वारका पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई

ताकि वाहन चुराने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके। पुलिस उपायुक्त द्वारका अंकित सिंह ने

बताया कि उत्तम नगर निवासी 24 वर्षीय केतन सिंह और 18 वर्षीय रुद्र को डाबरी पुलिस स्टेशन की

सीमा में पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि अंकित सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी वाहन चोरी के 9 मामलों में

शामिल रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। उसकी निशादेही पर सीतापुरी

और आनंद विहार की 2 मोटरसाइकिलों समेत कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

इसके अलावा मोहन गार्डन की टीम ने द्वारका नॉर्थ के बदमाश अमित, चंदन और अमन को अरेस्ट

किया है। उनके पास से चुराई गई 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटर बरामद किया है। आरोपी पहले

भी लूट, सेंधमारी और झपटमारी वारदातों में शामिल रहा है।

द्वारका में मिली बड़ी सफलता

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका में बड़े वाहन चोरों को अरेस्ट करने में सफलता

मिली है। पहले मामले में 42 वर्षीय रॉबर्ट और उसके 34 वर्षीय साथी रवि को अरेस्ट किया है। रॉबर्ट

लूट और आर्म्स एक्ट समेत 34 पुराने मामलों में आदतन अपराधी है। वहीं, रवि भी हत्या समेत 10

आपराधिक मामलों में शामिल है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों से चोरी की दो वैन और चार

दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

वाहन चोरी में बाप-बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-5 से ऐसे बाप बेटे को अरेस्ट किया गया, जिसके पास से

चोरी की एक कार बरामद हुई है। आरोपी की पहचान 56 वर्षीय रमन और 31 वर्षीय अमन के रूप

में हुई है। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने मेरठ में चोरी के कई वाहन बेचे थे। उत्तम नगर

की टीम ने नवादा हस्तसाल रोड पर 24 वर्षीय संदीप को गिरफ्तार किया, जिससे बाइक चोरी की दो

घटनाएं सुलझी हैं।

वहीं, द्वारका सेकटर 23 की टीम ने दो और चोरों को अरेस्ट किया है। इन्होंने सेक्टर 19 से एक

स्कूटर चुराया था। 28 वर्षीय शाहरुख स्नैचिंग और डकैती समेत 14 वारदातों में शामिल रहा है,

जबकि 18 वर्षीय दीपक स्नैचिंग के दो मामलों में शामिल पाया था। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया

कि इन सभी आरोपियों से चार कारों और 20 बाइकों समेत 24 वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों से

पूछताछ जारी है। पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments