नई दिल्ली, 30 मई । उत्तर-पश्चिम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत में अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली के भारत नगर इलाके से गिरफ्तार किया। ये सभी भीख मांगने और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। इनकी पहचान गुप्त सूचना और लंबे समय से चल रही निगरानी के आधार पर की गई उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी को पकड़ा गया है। इनके पास से 5 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था। पुलिस का कहना है कि इस एप का उपयोग ये बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क करने के लिए कर रहे थे। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे एजेंटों की मदद से अवैध रूप से सीमा पार कर दिल्ली पहुंचे। ये सभी बांग्लादेश के रंगपुर राज्य के कुरिग्राम जिले के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं।
दिल्ली से 30 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

