नई दिल्ली, 15 अप्रैल : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से आए एक भारतीय नागरिक को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर उसके पास से 7.56 किलोग्राम कोकीन जब्त की जिसका मूल्य 75.6 करोड़ रुपये आंका गया है। एजेंसी ने एक वक्तव्य में मंगलवार को बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई सोमवार को की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली। एजेंसी ने बताया है कि यात्री के सामान की गहन तलाशी के बाद पता चला कि उसमें पांच खाली हैंडबैग और पर्स थे। इन पांच हैंड बैगों की अंदरूनी परतों को खोलने पर उनमें छिपाकर रखे गए सफेद रंग के पाउडर के 10 पैकेट मिले, जिनका वजन 7.56 किलोग्राम था और जिनकी कीमत लगभग 75.6 करोड़ रुपये थी। पैकेट में रखी चीज का परीक्षण करने पर कोकीन पाया गया। पकड़े गए व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। डीआरआई पकड़े गए मादक पद्धार्थों के स्रोत का पता लगाने और इसकी तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य संभावित लोगों का पतालगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर दुबई से आए यात्री से 75.6 करोड़ रुपये की 7.56 किलोग्राम कोकीन जब्त..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

