कैथल, 8 जनवरी:जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि जो लाभार्थी मास दिसंबर, 2024 का बाजरा प्राप्त करने से वचिंत रह गए है, वे अपना बाजरा मास जनवरी, 2025 में डिपो धारकों के माध्यम से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। एएवाई कार्ड धारक के लिए 24 किलोग्राम प्रति राशन व बीपीएल कार्ड धारक को 3 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मास जनवरी, 2025 के लिए विभाग द्वारा गेंहू के लिए 18 हजार 138 क्विंटल, बाजरा 28 हजार 354 क्विंटल, चीनी 2091 क्विंटल व सरसों तेल 4 लाख 64 हजार 408 लीटर तेल की एलोकेशन जारी की है। एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी डिपो धारक से गेहूँ व बाजरा नि:शुल्क, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा सरसों तेल 2 लीटर 40 रुपये में 31 जनवरी 2025 तक प्राप्त कर सकते है । इसके अतिरिक्त जिला कैथल के लगभग 460 डिपो धारकों को मास जून, 2024 से सितंबर, 2024 तक की मार्जन राशि 3 करोड़ 19 लाख 51 हजार 704 रुपये उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबन्ध में कोई शिकायत है तो वह संबन्धित कैथल, कलायत, चीका, ढाण्ड, पुण्डरी, सीवन व राजौन्द क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक/उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक, कैथल या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 या 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
दिसंबर माह में बाजरा लेने से वंचित रहे लाभार्थी संबंधित डिपू से जनवरी माह में करें प्राप्त :निशांत राठी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

