Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedदीपेन्द्र हुड्डा बोले- जनता ने बीजेपी के 400 पार की निकाल दी...

दीपेन्द्र हुड्डा बोले- जनता ने बीजेपी के 400 पार की निकाल दी हवा

 शाहाबाद.दिग्गज कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ के तहत दूसरे चरण की पदयात्रा की, जिसकी शुरुआत उन्होंने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके की..पैदल यात्रा में उमड़े कार्यकर्ताओं के जनसैलाब ने दीपेन्द्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया।स्थानीय गणमान्य लोगों ने दीपेन्द्र हुड्डा को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। पदयात्रा में उनके साथ शामिल पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक मेवा सिंह, विधायक रामकरण काला, पूर्व सूचना आयुक्त अशोक मेहता, पूर्व नगरपालिका प्रधान हरीश कवातरा,  दीपेन्द्र हुड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य कि बात है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में हरियाणा प्रदेश का कहीं भी जिक्र नहीं है। हमारा गठबंधन जनता के साथ है और कांग्रेस 90 की 90 विधानसभा सीटों को जीतने में सक्षम है। लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे की हवा निकाल दी है।प्रदेश देश में सबसे ज्यादा अपराध बेरोजगारी व महंगाई में सबसे आगे है इन सवालों का जवाब मांगने के लिए पदयात्रा निकाली जा रही है ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments