इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 26 अप्रैल : गांव कुराड़ स्थित एक दुकान से सामान चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी ईशम सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टोहाना निवासी विक्की को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुराड़ निवासी सचिन की शिकायत अनुसार गांव कुराड़ स्थित उसकी पेंट दुकान से 20 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति इन्वर्टर बैटरी व पेंट की बाल्टी तथा उसके साथ वाली दुकान से 2 पुराने एसी व इनवर्टर बैटरी चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी विक्की किसी अन्य मामले में राजस्थान जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से 4-4 लीटर पेंट के 8 डिब्बे बरामद किए गए। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दुकान से चोरी करने के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


