कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल व जींद जिला में आरोपी द्वारा बैटरी चोरी की करीब 11 वारदातों को दे रखा है अंजाम..
10 चोरीशुदा बैटरी व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद, भेजा जेल..
हरियाणा प्रदेश इंडिया गौरव ब्यूरो 18 अप्रैल :चोरी की वारदातों को देखते हुए चोरों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा दुकान से बैटरी चोरी मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि सिरटा रोड़ कैथल निवासी गुरमीत की शिकायत अनुसार उनकी बालाजी इलेक्ट्रोनिक वर्क्स के नाम से न्यू करनाल रोड़ पर दुकान है। जहां 30 मार्च की रात उनकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति 11 बैटरी चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एसआई जयभगवान, एएसआई जसमेर सिंह, एचसी सुनील कुमार, एचसी लखविंद्र व होमगार्ड विकास की टीम द्वारा करते हुए आरोपी शुगर मिल कालोनी कैथल निवासी राजेंद्र को जींद बाईपास कैथल से काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी ने जिला कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल व जींद में दुकानों से बैटरी चोरी की करीब 11 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी दुकानों को निशाना बनाकर वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी चोरी करता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त अल्टो गाड़ी व 10 चोरीशुदा बैटरी बरामद की गई है। आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


