हरिद्वार, 09 मई । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में स्थित एक दूध डेरी
में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी दुकान कुछ ही मिनटों
में चपेट में आ गई और दूध, फ्रीजर, मशीनें समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के दाैरान किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले डेरी मालिक ने
तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई,
लेकिन दुकान में रखा दूध, फ्रीजर, मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल
विभाग की टीमें घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दूसरी ओर
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी खालिद पुत्र अख्तर के घर में एलपीजी सिलेंडर में
अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग
पर काबू पाया।

