इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 14 मई । आरकेएसडी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 12वीं पास विद्यार्थियों के स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की प्रक्रिया के दूसरे दिन हेल्प डेस्क ने पूर्ण रूप से कार्य करना आरंभ कर दिया। कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी लेने आए विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वे यहां हेल्प डेस्क पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विभिन्न विषय संयोजन उपलब्ध हैं जो कुछ विद्यार्थियों के लिए भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए हेल्प डेस्क पर स्टाफ उन्हें उपयुक्त पाठ्यक्रम चुनने में सहयोग कर रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने जानकारी दी कि इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर दिया गया है। डॉ. मेहला ने यह भी बताया कि छात्र पंजीकरण प्रक्रिया कल से प्रारंभ हो चुकी है और अब तक लगभग 50 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में कॉलेज पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लिया है। प्रवेश संयोजक डॉ. विकास भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला के पोर्टल पर जाकर टैब के माध्यम से स्वयं को लॉगिन करके पंजीकरण कर सकते हैं। डॉ. भारद्वाज ने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आकर विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यहीं पंजीकरण प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं।


