इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । स्कूल चलो कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत देवबन व चंदाना के सरकारी स्कूलों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, उप-प्रधान सोनिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्रांड एम्बेस्डर कर्मबीर फौजी व वार्ड नंबर सात के कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश शर्मा व वार्ड नंबर आठ के पार्षद देवेन्द्र पुजारी ने कार्यक्रम में शिरकत की।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम ईंचार्ज प्रदीप कुमार ने खुले में शौच मुक्त, घर-घर से कचरा ईकट्ठा करने, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके साथ स्कूलों में शौचायल की साफ-सफाई का निरिक्षण भी किया गया। जिसमें शौचालय पूर्ण रूप से साफ-सुथरे पाए गए। कर्मबीर फौजी द्वारा स्वच्छता का संदेश अपने गीतो के द्वारा दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कैथल द्वारा स्कूल में बच्चों को सफाई के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा इकट्ठा करने लिए ई-रिक्शा जिला परिषद, कैथल के द्वारा वितरित की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति के बारे में व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में होने वाली बिमारियों जैसे हैजा, चेचक, डेंगू व लू के बचाव के बारे में बताया गया। इस अभियान में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा के पानी की गुणवत्ता की जांच की गई व पानी के उपयोग के बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी के राशन की गुणवत्ता को जांचा गया। इसके साथ-साथ स्कूलों में डस्टबिन, सैनेट्री पैड, कैलेंडर व स्वच्छता पुस्तिका वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूलों में सोखत गड्डो का उद्घाटन भी किया गया।
देवबन व चंदाना के सरकारी स्कूलों में किया गया सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


