इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 24 मई । देवीगढ़ फेस-1 शिव कॉलोनी को अधिकृत घोषित किया गया है। लंबे समय से चली आ रही समस्याएं सीवरेज, जल आपूर्ति और कच्ची गलियों की दिक्कतें अब जल्द ही दूर होने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह उपलब्धि केवल एक कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के समग्र विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है जो यहां निवास करने वाले प्रत्येक परिवार के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। कालोनीवासियों का कहना है कि इस ऐतिहासिक कार्य को साकार रूप देने में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की विशेष भूमिका रही है। उनके अथक प्रयास, नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए हम आभार प्रकट करते हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सुरभि गर्ग के मार्गदर्शन में शिव कॉलोनी भविष्य में भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगी।
देवीगढ़ फेस-1 शिव कॉलोनी अधिकृत घोष
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


