मानवता के सुखमय जीवन के लिए मंदिर में की पूजा अर्चना..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड,11 मई ।श्री कृष्ण कृपा सेवा ट्रस्ट रजि. ढांड के प्रमुख सदस्य लाला सुशील गोयल ने कस्बे में ढोबी माता कुंड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेककर देवों के देव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद में समस्त मानवता के सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई ऐतिहासिक है और समूचे देश को भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य पर गर्व है। देश की जनता भारतीय सेना के साथ है और समूचा देश भी सरकार व प्रशासन द्वारा पाकिस्तान व भारत के बीच चल रहे विवाद में जारी की गई हिदायतों का ईमानदारी से पालन करते हुए अफवाहों से दूर रहे और आपसी भाईचारा कायम रखते हुए देशहित में एकजुट रहे। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि समाजसेवी लाला सुशील गोयल समय-समय पर गरीब व जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ गरीब कन्याओं के हाथ पीले करवाने के साथ जरूरतमंद बच्चों में प्रति वर्ष सर्दियों में गर्म कपड़े भी वितरित करते है। इस मौके पर सुशील बंसल, मुकेश बंसल, अमित गोयल, आरजू, अल्का, मानसी, नैंसी आदि मौजूद थे।


