मेष . आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपने किसी कोर्स में दाखिला लेने मे यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है।
वृषभ . आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। माता-पिता आपके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करेंगे। आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोलें, जो किसी को बुरी लगे।
मिथुन . आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। संतान के करियर में चल रही समस्याओं को आपको नजरअंदाज नहीं करना है। आपके माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें।
कर्क .आपके लिए किसी कानूनी मामले में मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को शिक्षा को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं फिर से खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए आपको बातचीत करनी होगी, नहीं तो कुछ दूरियां आने की संभावना है।
सिंह . सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कन्या . रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और परिवार में आप किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
तुला . मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। आपकी तरक्की में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी माताजी को आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक . आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। व्यापार में कुछ नए उपकरणों को शामिल करने से आपकी आय बढ़ेगी।
धनु . प्रेम जीवन जी रहे लोगो को अपने किसी साथी से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी थी, तो उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी और आप अपने धन संबंधित मामलों को परिवार में मिल बैठ कर सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर . आपको अपनी कमाई के बढ़ने से खुशी होगी और आप अपने मनचाहे खर्च आसानी से कर पाएंगे। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ . आपको कमाई के अच्छे स्रोत प्राप्त होंगे और आपके साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मीन . कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिससे आपको खुशी होगी। आपको आर्थिक स्थिति की यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद भी आप अच्छा धन कमाने मेंकामयाब रहेंगे।

