फरीदाबाद, 14 अप्रैल । थाना सेक्टर-31 पुलिस टीम ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार गायों को मुक्त कराया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में गाय भरी हुई हैं। जांच के दौरान आरोपी पशुओं से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। गाड़ी में क्षमता से अधिक गायें भरी हुई थीं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में महताब और शिवम शामिल हैं। महताब उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के प्रेम नगर में रहता है। वहीं शिवम आगरा का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के अमन विहार में रहता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मेरठ से बेसहारा गायों को पकडक़र सोहना ले जा रहे थे। महताब गाड़ी का ड्राइवर है और शिवम हेल्पर है। दोनों ने स्वीकार किया कि इससे पहले भी वे गायों की अवैध सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थाना सेक्टर-31 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और बचाई गई सभी गायों को गोशाला भेज दिया गया है।
दो गौतस्कर गिरफ्तार, चार गायें बरामद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

