इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह चौहान ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद् कैथल उन्नति के पथ पर है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो जून से 30 जून तक बाल भवन कैथल के प्रांगण में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए अभिरुचि कक्षाएं चलाई जाएंगी। यह कक्षाएं प्रशिक्षित अनुदेशकों की देखरेख में चलाई जाएंगी। इन कक्षाओं में किसी भी विधालय का बच्चा नामात्र शुल्क देकर अपनी प्रतिभा एवं अभिरुचि कक्षाओं में पारंगत हो सकता है। इस वर्ष खेलों से संबंधित गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा। उन्होने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे इन कक्षाओं में ज्यादा-ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए प्ररित करें और बच्चें अपनी अनुकूल छूपी प्रतिभा को निखारे। उन्होंने बताया के नृत्य, कराटे, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, बाल पुस्तकालय, हैंडबाल, जिम्नास्टिक, युशु ताईमंडो, जूड़ों व बाक्सिंग की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
दो जून से 30 जून तक बाल भवन में चलेंगी अभिरुचि कक्षाएं
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

