लोनी, 19 अप्रैल । थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को इंद्रापुरी दो नंबर बस स्टैंड के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे दिल्ली के गांधी नगर क्षेत्र से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बॉर्डर थाना पुलिस इंद्रापुरी दो नंबर बस स्टैंड के पास से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। जांच में बाइक चोरी की होने का पता चला। इसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम गौरव निवासी राजीव गार्डन और अजय निवासी परमहंस विहार कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

