कैथल, 23 दिसंबर : जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सिंह ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा धनपत सिंह सांगी समृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र व्यक्ति 6 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये होगी। इसके साथ एक प्रशस्ति पत्र एवं एक शॉल भी दी जाएगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के पास श्रेष्ठ निर्देशन के लिए विभिन्न सांगियों की रचनाओं के मंच निर्देशन हेतु कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी, प्रार्थी ने सांगा का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति की मर्यादा के अनुरूप किया होना चाहिए। श्रेष्ठ निर्देशक अपने सहयोगी कलात्मक निर्देशक, संगीत निर्देशक, कॉस्टयूम डिजाइनर, प्रकाश एवं ध्वनि इत्यादि तकनीकी स्टाफ के साथ तालमेल बनाने में दक्ष होना चाहिए। प्रार्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष तथा अधिकतम आयु 70 वर्ष होने चाहिए। प्रार्थी सांग के मंच संचालन में प्रतिष्ठित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सांगों की रचनाओं के आधार पर स्क्रिप्ट तैयार करने तथा अभिनय की बारिकीयों तथा संगीत की जानकारी होना आवश्यक है। प्रार्थी द्वारा प्रतिवर्ष कम से कम 10 सांगों का निर्देशन यानि मंचन किया गया होना चाहिए। चयनित किए जाने वाले व्यक्ति की सामाजिक छवि अच्छी होनी चाहिए तथा उस पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। निर्देशित तथा मंचित किए गए सांग शिक्षाप्रद और सामाजिक सरोकार से जुड़े होने चाहिए। अनिवार्य योग्यता के अनुरूप प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद सांगियों को अपने पूर्ण दल सहित विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। जिनमें से निर्णायक मंडल पात्र सांगी का चयन करेगा। सांगी का चयन पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा और चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सिंह ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के एससीओ नंबर 200-201 सेक्टर 17 सी, चंडीगढ़ फोन नंबर 0172 5059116, 5059113 ईमेल आईडी डीआईपीआरफील्डएटदरेटजीमेल डाट कॉम पर संपर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले तथा अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, छह जनवरी तक किए जा सकते हैं आवेदन : डीआईपीआरओ नसीब सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

