मुंबई, 18 अप्रैल । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार सबसे अधिक चौके मारने का रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। अब तक ये रिकार्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। धवन ने अब तक आईपीएल की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं। वह आईपीएल में 700 चौके लगाने पहले पहले बल्लेबाज थे। वहीं विराट के नाम अब तक 250 पारियों में कुल 725 चौके हैं। ऐसे में विराट इस बार आईपीएल के बचे हुए मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। वहीं अगर विराट को धवन का रिकॉर्ज तोड़ना है तो उन्हें कुल 44 चौके लगाने होंगे। वहीं अगर वह 43 चौके लगाते हैं तो वह धवन की बराबरी पर आ जाएंगे पर अगर 44 मार लगाने में सफल रहते हैं तो वह धवन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने इस सत्र में अब तक 6 मैचों में वह 20 चौके लगाये हैं। ऐसे में बचे हुए 8 मैचों में उनके लिए 44 चौके लगाना असंभव नहीं है।
धवन का सबसे अधिक चौके मारने का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

