कहा : किसानों की आय दोगुना होने की बजाए महंगाई कई गुना बढ़ी..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 29 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने केंद्र सरकार द्वारा धान व अन्य फसलों की एम.एस.पी. में वृद्धि को ऊंट के मुंह जीरा समान करार देते हुए कहा कि फसलों में की गई बढ़ोतरी के नाम पर किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। फसलों की एम.एस.पी. में बढ़ोतरी नाकाफी और किसानों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की आय दुगनी करने का वादा भी जुमला साबित हुआ है और आय दोगुना करने की बजाए भाजपा राज में महंगाई कई गुना हो गई है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि धान की एम.एस.पी. में मात्र 69 रुपए यानी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हर साल लगभग 14 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होती थी। यानी कांग्रेस सरकार बी.जे.पी. के मुकाबले लगभग 5 गुणा ज्यादा रेट देती थी। अपने वादे के मुताबिक भाजपा को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके सी2 फार्मूले के तहत फसलों का रेट देना चाहिए, लेकिन ऐसा करने की बजाए हर सीजन से पहले एम.एस.पी. में बढ़ोतरी के ऐलान को इस सरकार ने औपचारिकता बनाकर रख दिया है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान जडौला ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान महंगाई लगातार आसमान छू रही है। पैट्रोल-डीजल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिंचाई से लेकर लेबर, ट्रांसपोर्ट, खाद, बीज, दवाई तक हर चीज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पूर्व विधायक जडौला ने कहा कि खेती से भी यह सरकार टैक्स वसूली कर रही है। इतना ही नहीं, लगातार किसानों की फसल मौसम और सरकारी अनदेखी की भेंट चढ़ रही हैं। किसान खेती छोडक़र दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ऐसी हालत में जरूरी है कि सरकार किसानों को उचित रेट, सब्सिडी, टैक्स और कर्ज से मुक्ति दे, ताकि धरतीपुत्र किसानों को कुछ राहत मिल सके।


