इंडिया गौरव राहुल सीवन 17 मई । प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता गौरव वधवा व प्रमुख समाजसेवी व धार्मिक विचारों वाले राम रतन सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर जहां आधुनिकता की रेस में लोग व्यस्त हो चले हैं, वहीं सामाजिक और धार्मिक कार्य आज भी हमारे जीवन की नींव बने हुए हैं। समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इन कार्यों का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। समाजसेवियों ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखते हैं और सामाजिक कार्य समाज में एकता, सहयोग और सह-अस्तित्व की भावना को जन्म देते हैं। यह कार्यक्रम केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को संजोने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति समाज के हित में कार्य करता है, तो वह केवल दूसरों की मदद नहीं करता, बल्कि अपने जीवन को भी अर्थ देता है। ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में नैतिकता और सद्भाव का संचार होता है।धार्मिक आयोजन मानसिक शांति प्रदान करते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। विशेष रूप से युवा वर्ग को इससे जुड़कर अपने भीतर मानवीय संवेदनाओं को जागृत करना चाहिए। समाजसेवियों ने कहा कि सामाजिक सेवा एक साधना है जो निःस्वार्थ भाव से की जाती है। इससे न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि समाज की जड़ें और भी गहरी होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग लेना हर नागरिक का दायित्व होना चाहिए, क्योंकि इन्हीं से समाज की असली तस्वीर बनती है। इन कार्यों के माध्यम से सौहार्द और सहयोग का वातावरण बनाना बेहद जरूरी है।समाजसेवियों ने अंत में कहा कि यदि हर व्यक्ति थोड़ा-सा समय सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए निकाले, तो समाज में चमत्कारी बदलाव संभव है। यह कार्यक्रम न केवल परंपरा को निभाने के लिए था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सिखाने के लिए भी था कि सच्चा जीवन वही है जो दूसरों के लिए जिया जाए। सार यह है कि धार्मिक और सामाजिक कार्य हमारे जीवन के ऐसे स्तंभ हैं, जिन पर एक समृद्ध, शांतिपूर्ण और नैतिक समाज की इमारत खड़ी होती है।
धार्मिक व सामाजिक कार्य हमारे जीवन की नींव : समाजसेवी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



