30/04/2025 को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मानने को लेकर चर्चा की गई। कौशिक ने बताया कि इस बार भी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव श्री परशुराम सदन पूंडरी मे मनाया जाएगा। बैठक में समिति प्रधान अश्वनी कौशिक ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की तैयारी के लिए समिति सदस्यों को ड्यूटी सौंपी गई। उन्होंने समाज के सभी लोगों से निवेदन है कि आप भगवान परशुराम जन्मोत्सव मे परिवार सहित भाग ले । उन्होंने ने बताया कि उस दिन सुबह सबसे पहले हवन किया जयेगा जिसके बाद शस्त्रों का पूजन किया जाएगा और अंत में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ-साथ कौशिक ने बताया कि समिति ने नए सदस्यता ग्रहण करने के लिए समय 30 अप्रैल 2025 तक रखा है, जो भी व्यक्ति समिति से जुड़ना चाहता है वह 30 अप्रैल से पहले अपना फार्म समिति में जमा करवा दे। बैठक में मुख्य रुप से महासचिव प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष बिशनदत शर्मा, जीत राम शर्मा, जोगिंदर शर्मा, अश्विनी कौशिक, राजेश शर्मा, संदीप शर्मा, शिवदत्त शर्मा, रमेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनिल, राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, राजीव, जयपाल शर्मा,और आदि शामिल हुए।
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव: मास्टर अश्वनी कौशिक ..
पूंडरी 13 अप्रैल :l रविवार को ब्राह्मण कल्याण समिति पूंडरी की बैठक समिति प्रधान मास्टर अश्वनी कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में आगामी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

