Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीनई दिल्ली :महिला को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली :महिला को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 मई । सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से मेलजोल के बाद उसे अपनी निजी तस्वीरें साझा करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया। इसके बाद आरोपित उसे ब्लैकमेल करने लगा और उससे बात न करने पर तेजाब से हमला करने की धमकी देने लगा। शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हिमांशु अरोड़ा के रूप में हुई है। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि महिला की अरोड़ा से 2021 में इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई और वे दोस्त बन गए। समय गुजरने पर भावनात्मक रूप से नजदीकी बनाने के बहाने आरोपी ने पीड़िता को निजी तस्वीरे साझा करने के लिए मजबूर किया। तस्वीरें मिलने के बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसकी तस्वीरों का उपयोग करके कई फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाए और इन पहचानों का उपयोग करके उसका यौन उत्पीड़न किया और जबरन वसूली की। जब परेशान महिला ने अरोड़ा से इस बारे में पूछा तो उसने दावा किया कि लैपटॉप तकनीशियन ने उसकी मशीन की मरम्मत करते समय उसका डाटा चुरा लिया होगा। हालांकि उसने उत्पीड़न करना जारी रखा। उससे पैसे की मांग की गई, जिसमें एक लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास किया। वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए मजबूर करना तथा तेजाब से हमले एवं अपहरण से लेकर फर्जी प्राथमिकी नोटिस और हत्या के मामले के दावों सहित मनगढ़ंत कानूनी आरोप लगाने की धमकियां शामिल थीं। मामला गत 28 मई को दर्ज किया गया और उसके बाद तकनीकी निगरानी और डिजिटल विश्लेषण से पता चला कि पीड़िता को परेशान करने के लिए नौ फर्जी ‘इंस्टाग्राम’ प्रोफाइल और एक जीमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments