नई दिल्ली, 30 मई । बाहरी दिल्ली के रनहाैला इलाके में 2023 में अपनी ही मां की हत्या कर फरार चल रही एक महिला आरोपित को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 17 महीने के बाद गिरफ्तार किया है। महिला 46 वर्षीया है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना और मोबाइल नंबर बदल रही थी।क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि 30 दिसंबर 2023 को रनहौला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि उनकी दो बेटियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना वाले दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे मृतका की बहू रोज की तरह दूध लेने खेत में बने कमरे में गई थी। वहां अंधेरे में कुछ टटोलते वक्त उसका हाथ किसी भारी चीज से टकराया। ध्यान से देखने पर पता चला कि वह उसकी सास का खून से लथपथ शव था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के बाद सामने आया कि बेटियों ने ही मां की हत्या की थी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बेटी को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरी उसी समय से फरार चल रही थी।डीसीपी के अनुसार मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। इस बीच जांच टीम को सूचना मिली कि आरोपित महिला नजफगढ़ इलाके में छिपी हुई है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित महिला को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि संपत्ति को लेकर उसका अपने भाई और मां से विवाद चल रहा था। पिता द्वारा छोटी बहन को ज़मीन देने के बाद, भाई ने उनका हिस्सा देने से इनकार कर दिया। इधर इस बात पर उनकी मां भी भाई का साथ दे रही थी। ऐसे में दोनों बहनों ने मिलकर मां की हत्या की साजिश रची और घटना के दिन ओला कैब से मौके पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। जांच में पता चला है कि पकड़ी गई महिला 12वीं पास है और शादीशुदा है। उनके दो बच्चे हैं। वह पति से अलग रह रही थी और आर्थिक तंगी झेल रही थी। फरारी के दौरान वह बहादुरगढ़ में किराये के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही थी।
नई दिल्ली :मां की हत्या के मामले में फरार चल रही बेटी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

