Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीनई दिल्ली : विदेश में गांधी-नेहरू-पटेल की छवि दिखेगी, मोदी-शाह की नहीं...

नई दिल्ली : विदेश में गांधी-नेहरू-पटेल की छवि दिखेगी, मोदी-शाह की नहीं : कांग्रेस

 नई दिल्ली, 29 मई  । कांग्रेस ने कहा है कि विदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और

गृहमंत्री अमित शाह की छवि प्रस्तुत की जा रही है, लेकिन सच यह है कि दुनिया भारत को मोदी-

शाह नहीं बल्कि गांधी-नेहरू-पटेल के रूप में जानती है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गुरुवार को कहा कि

भारत की छवि को विदेशों में श्री मोदी के छवि के रूप में पहचाने जाने की प्रयोगशाला बनाया जा

रहा है, लेकिन भारत की पहचान दुनिया में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार

वल्लभ भाई पटेल के रूप में जानी जाती है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “अपनी छवि को वैध बनाने के लिए आप कर्नल

सोफिया कुरैशी को लाएंगे, उनके परिवार से आप पर फूल बरसवाएंगे, लेकिन आप कर्नल सोफिया

कुरैशी का अपमान करने वाले अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। आप आईएएस अधिकारी

फौजिया तरन्नुम का अपमान करने वाले अपने एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।”

प्रवक्ता ने कहा, “विदेश में इस देश को अगर मोदी-शाह के देश के रूप में दिखाओगे तो कोई इज़्ज़त

नहीं मिलेगी।

विदेश में गांधी-नेहरू-पटेल का भारत ही दिखाना पड़ेगा। देश में पहलू ख़ान, अख़लाक़, तबरेज़, जुनैद

करते रहोगे तो विदेश में भेजने के लिए मुस्लिम सांसद भी उधार लेने पड़ेंगे। हिंदुस्तान एक व्यक्ति

की छवि की प्रयोगशाला नहीं है। यह देश 140 करोड़ लोगों की साँझी विरासत है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments