इंडिया गौरव, राहुल सीवन 25 मई । सीवन थाना में नवनियुक्त थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की तैनाती के साथ ही अपराधियों की नींद हराम हो गई है। आज उन्होंने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि एसपी आस्था मोदी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लोहे की तरह मजबूत किया जाएगा।उन्होंने साफ कहा कि अब अवैध नशा, जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों की खैर नहीं है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सीधे कार्रवाई होगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। वहीं, निर्दोषों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने स्पष्ट शब्दों में कहा – दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा, निर्दोष को नहीं छुआ जाएगा। यह बयान ही उनकी कार्यशैली का परिचायक बन गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस की गश्त को दोगुना किया जाएगा और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। थाना प्रबंधक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं बताएं। उनका थाना चौबीसों घंटे जनता के लिए खुला है और हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे की दीवार को और मजबूत किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि सीवन थाना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए जाना जाए, बल्कि जनता के लिए एक सशक्त सहारा बने।साफ है, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में अब सीवन में अपराधियों की खैर नहीं और आम जनता को डर नहीं।
नवनियुक्त सीवन थाना प्रबंधक इंस्पैक्टर ओमप्रकाश का बड़ा एक्शन मोड, अब नहीं बचेगा कोई अपराधी, जनता को मिलेगा 24 घंटे इंसाफ
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


