Sunday, December 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedनशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगाः एसपी राजेश...

नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगाः एसपी राजेश कालिया

जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर कैथल पुलिस का दोहरा प्रयास, एक तरफ जहां आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा वहीं पर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है..

9 आदतन नशा तस्करों को किया डिटेन, 3 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को किया नष्ट तथा 3 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को किया जब्त..

वर्ष 2024 में नशा तस्करी के 83 मामलों में 123 नशा तस्कर किए गए काबू..

वर्ष 2024 दौरान 2874 नशा जागरूकता कार्यक्रम करके करीब 4 लाख लोगों तक पहुंचाया नशा ना करने का संदेश..

कैथल, 17 फरवरी: कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जन को जागरूक करने के अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान बारे जानकारी देते हुए एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस विभाग का उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए पुलिस विभाग आमजन के नशे के दुष्प्रभाव बारे बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रहा है। इसके साथ साथ डिमांड और आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए जिला पुलिस मुख्य आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।वर्ष 2024 दौरान 123 नशा तस्कर काबूः एसपी ने बताया कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने वर्ष 2024 में नशा तस्करी के 83 मामले दर्ज कर 123 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 12 किलो 620.135 ग्राम अफीम, 376.55 ग्राम चरस, 13.853 किलोग्राम चूरा पोस्त, 9.307 किलोग्राम गांजा, 506.852 किलोग्राम डोडोपोस्त, 148.520 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 9 ग्राम स्मैक, 501 इंजेक्शन तथा 7305 नशीली गोलियों सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया।पीआईटी एनडीपीएस एक्ट तहत नशा तस्करों पर की जा रही कार्रवाईः एसपी ने कहा कि पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में जो आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और बार-बार ऐसे मामलों में पकड़ा जाता रहा है। ऐसे में उसके आदतन नशा तस्कर होने का अनुमान होने पर नियमानुसार कार्रवाई तहत उसे डिटेन किया जा सकता है। इस एक्ट में गिरफ्तारी के लिए आरोपी के पास से कुछ भी बरामद होना जरूरी नहीं है। कैथल पुलिस द्वारा एसे 9 आदतन नशा तस्करों को डिटेन करवाया जा चुका है। इसके साथ साथ इस एक्ट तहत नशा बेचकर अर्जित की गई संपत्ती फ्रिज व नष्ट करवाई जा सकती है। कैथल में 3 नशा तस्करों की काली कमाई से अर्जित संपत्ती को तहस नहस किया जा चुका है तथा 3 नशा तस्करों की करीब 2 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ती जब्त की जा चुकी है। जिला के करीब 10-12 अन्य नशा तस्करों को भी चिन्हित किया गया है, जो उनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।निरंतर जागरूक कर रही पुलिस टीमः एसपी ने कहा कि युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने और उन्हें अपराध और नशे से दूर रखने के लिए शिक्षण संस्थानों और गांवों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 25 खेल प्रशिक्षक नियुक्त किए गए है, जो युवाओं को प्रतिदिन खेल क्रिडाएं करवाते है। इसके अलावा डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में गठित की गई नशा जागरूकता टीम में शामिल पी.एस.आई. रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम सहित सभी थाना प्रबंधको द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेमिनार,रैली आदि कार्यक्रमों के साथ आमजन सहित युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जा रहा है। वर्ष 2024 दौरान उक्त टीम द्वारा 2874 प्रोग्राम आयोजित करके करीब 4 लाख लोगों तक नशा ना करने का संदेश पहुंचाया।संदिग्ध नशा तस्करों के घरों पर दी जा रही दबिशः एसपी ने कहा नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुराना रिकार्ड व गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध घरों पर निरंतर रूप से रेड की जा रही है। वर्ष 2024 दौरान कमांडो दस्ते व सनाईपर डोग की सहायता से 84 रेड दौरान 3457 संदिग्ध घरो की सघन जांच की गई। एसपी ने कहा कि अपराध को रोकने और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा गांवों का दौरा कर सरपंचों और पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बैठकें की जा रही हैं। एसपी ने कहा कि आमजन भी इस मुहिम में पुलिस का साथ देते हुए आहुति डाले। किसी भी नशा तस्कर कि सूचना डायल 112, कंट्रोल रूम या नंबर 9254049337 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का उद्देश्य कैथल जिले को नशा मुक्त बनाने का है। एसपी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्कर इस घृण कृत्य को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लिप्त हो अन्यथा उनकी जगह सलाखों के पीछे है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments