
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 11 जून, ।नशा तस्करी का पिछला 10 साल का रिकॉर्ड खंगालकर कमांडो दस्ते व स्नाइपर डॉग्स की सहायता से की गई सघन जांच
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस के मामलो में नोडल अधिकारी डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की अगुवाई में नशा तस्करी का पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड खंगाल कर संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान की गई है।
जो इसके आधार पर पुलिस टीमों ने कमांडो दस्ते और स्नाइपर डॉग्स की सहायता से संदिग्ध नशा तस्करों के ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में थाना चीका, गुहला, सीवन, शहर, सदर, पूंडरी व ढांड क्षेत्र में विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों, नारकोटिक्स यूनिट और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमें शामिल रही। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्कर समाज पर कलंक है, जो समाज को खराब करने का कार्य कर रहे है। नशा तस्करों की असली जगह सलाखों पीछे है। इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है।
इसके साथ साथ पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, इसके साथ साथ नशा ना करने बारे भी जागरूक किया गया।
पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा और इससे या तो अपराधीक व्यक्ति अपराध करना छोड़ देगा या वह कैथल के क्षेत्र को छोड़ देगा

