नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति ले सकते है निशुल्क दवा..
डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने किया केम्प का शुभारंभ..
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,7 मई : नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 7 से 9 मई तक पुलिस व सिग्नस अस्पताल कैथल के सहयोग से जाखोली अड्डा कैथल स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क नशा मुक्ति केम्प का आयोजन किया गया। जो बुधवार को दोपहर 2 बजे कैंप का शुंभारंभ डीएसपी कुलदीप बेनीवाल द्वारा किया गया। नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए मदद चाहने वाले व्यक्तियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा भी दी गई। जौ मौके पर डीएसपी बीर भान, थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर गीता, चौकी अनाज मंडी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार, सिग्नस अस्पताल से डाक्टर अमन व डाक्टर किरण व अन्य डाक्टरों की टीम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहे। इस दौरान डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील की टीम विभिन्न स्थानों पर लगातार आमजन को जागरूक कर रही है। पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, वो कैंप दौरान तीन दिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निशुल्क दवा ले सकता है। नशा मुक्ती अभियान में आमजन बढचढ कर भाग लें। किसी भी नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें।


