Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedनशा मुक्त हरियाणा अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

नशा मुक्त हरियाणा अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

 

 गांव लैंडर कीमा, खेड़ी गुलाम अली, खरकां, समाधा, मांझला, अटैला, नागल व सिरटा में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे किया गया जागरूक,

समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हर नागरिक करें सहयोगः एसपी राजेश कालिया
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 03 अप्रैल : नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक दिन कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा गांव लैंडर कीमा, खेड़ी गुलाम अली, खरकां, समाधा, मांझला, अटैला, नागल व सिरटा में युवाओं सहित मौजिज व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है नशा लाखो परिवार बर्बाद कर चुका है और कर रहा है जिसकी वजह से हर साल हजारों नवयुवक नशे की दलदल में फंसकर अपनी जान गँवा बैठे है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे है। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में जनता के सहयोग की जरूरत है। आमजन बिना किसी डर भय के नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हर नागरिक को सहयोग करना होगा। नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छुड़ा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना पुलिस के साथ साथ आमजन का भी कर्तव्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments