इंटरस्टेट नाको सहित अन्य नाको पर सनाईपर डॉग की सहायता से की गई जांच…
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल :नशा मुक्त हरियाणा मुहीम तहत जहां कैथल पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है, वही पर कैथल पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की इसी मुहीम तहत डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के कुशल नेतृत्व में पंजाब बोर्डर स्थित टटियाना नाका सहित जिला कैथल को अन्य जिलों से जोड़ने वाले नाको पर पुलिस टीम द्वारा सनाईपर डॉग की सहायता से जांच की गई। जांच दौरान आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। यह जांच नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अमल में लाई गई। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा की यह जांच इसलिए की गई है ताकी अंतरराजीय नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।


