आरोपी के खिलाफ दर्ज है चोरी के 8 मामले
कैथल, । अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से सोने की चूड़ियां चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक आरोपी को काबू किया है। जिससे पूछताछ दौरान इस तरह की 5 अन्य वारदात सुलझी है। आरोपी पर इससे पूर्व भिवानी, रोहतक, जींद व हिमाचल प्रदेश चोरी के 8 मामले दर्ज है।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया की सुशीला देव निवासी जोशियान मोहल्ला कैथल की शिकायत अनुसार 22 अक्टूबर की सुबह लगभग 8:45 बजे जब वह बड़ी देवी मंदिर जा रही थीं, तभी शीतल पुरी मंदिर के सामने, स्कूल के पीछे ट्रांसफार्मर के पास एक स्कूटर सवार युवक ने मार्केट कमेटी का रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका। इसके बाद युवक ने एक कागज
दिखाते हुए पूछा कि इस पर कोई नंबर लिखा है या नहीं। उसी दौरान उसका एक साथी भी मौके पर आ गया। जैसे ही उन्होंने कागज हाथ में लिया, उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और आरोपियों ने उसके दोनों हाथों में पहनी सोने की 1-1 चूड़ी उतारकर मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच एंटी
व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गुरजीत उर्फ गिन्नी निवासी इंदिरा कॉलोनी रोहतक को गोहाना से काबू कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ की आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर कैथल में इस तरह की 3, उचाना व टोहाना में 1-1 वारदात सहित
कुल 5 वारदात की हुई है। आरोपी पर इससे पहले भिवानी, रोहतक, जींद व हिमाचल प्रदेश में चोरी के 7 तथा लड़ाई झगड़ा का एक मामला सहित 8 मामले दर्ज है। आरोपी का न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

