कैथल, 24 : डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है। जिसके चंगुल में कई बार युवा पीढ़ी फंस जाती है। नशे की गर्त में जाने वाले इंसान को बचाना समाज की भलाई का सबसे बड़ा कार्य है। हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि नशा मुक्ति जैसे अहम अभियान में अपनी आहूति दे और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय में नशा मुक्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कलस्टर लेवल पर अभियान चलाकर आम जनमानस को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करें। ऐसे संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करें, जहां पर नशा होने की संभावना है। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस विभाग विशेष निगरानी रखें। उन्होंने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर को निर्देश दिए कि जिला की सभी दवाईयों की दुकानों पर निरंतर चैकिंग हो। किसी भी स्थान पर प्रतिबंधित या नशीली दवाईयां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी आशा वर्कर अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें। नागरिक अस्पताल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में बैड की संख्या बढ़ाई जाए।डीसी ने कहा कि जिला खेल अधिकारी ग्रामीण परिवेश में खेलों की गतिविधियों को बढ़ावा दें। अगर कोई युवा नशे की गर्त में पड़ा है तो खेलों के माध्यम से भी उसे इस बुराई से छुटकारा दिलाया जा सकता है। शिक्षा विभाग स्कूली सभाओं में बच्चों को निरंतर नशे की बुराई के बारे में जागरूक करते रहें और उन्हें प्रेरणा दें कि वे सभी अपने अभिभावकों को भी इस बारे में जागरूक करें। इस सामाजिक बुराई को हम सभी मिलकर खत्म कर सकते हैं। समाज के हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वो अपने आसपास के परिवेश में नशे के खिलाफ निरंतर स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करते रहे। वार्डों व गांवों में नशे के खिलाफ बनाई गई कमेटियां भी सक्रिय होकर कार्य करें। इस मौके पर एसपी राजेश कालिया, एसडीएम अजय सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह, सीएमओ रेनू चावला, डीआरओ चंद्र मोहन, डीडीपीओ कंवर दमन, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, दिनेश कुमार, ईओ कुलदीप मलिक, डीएसओ राज रानी आदि मौजूद रहे।
नशे की गर्त में जाने वाले इंसान को बचाना है समाज की भलाई का कार्य–नशा मुक्ति को लेकर निरंतर चलाया जाए जागरूकता अभियान : डीसी डॉ. विवेक भारत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


