साइक्लोथॉन यात्रा को सफल बनाने के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटियां..
हरियाणा प्रदेश़ / कैथल 7 अप्रैल : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गत पांच अप्रैल से साइक्लोथॉन-0.2 की शुरूआत हिसार से हो चुकी है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई है। यह यात्रा प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। कैथल जिला में पबनावा गांव (ढांड)में यह साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी। सभी संबंधित अधिकारी साइक्लोथॉन के लिए अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं और युवाओं का रजिस्टे्रशन करवाएं। साथ ही अन्य तैयारियां करना सुनिश्चित करें और विशेष रूप से शिक्षा विभाग, खेल विभाग, आईटीआई, रेडक्रॉस, पंचायत विभाग इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।एडीसी दीपक बाबू लाल करवा सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू हुई इस साइक्लोथॉन यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा के रूट प्लान में आने वाले गांवों को यात्रा के बारे में जागरूक करें और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। इसी प्रकार उन्होंने खेल विभाग, आईटीआई, शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों व युवाओं का पंजीकरण करवाएं। जिले में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा का प्रभावी संदेश जाना चाहिए। पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करें। रोडवेज विभाग जरूरत अनुसार बस की व्यवस्था करें, वहीं स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करे कि यात्रा के साथ डॉक्टर सहित एंबुलेंस साथ चलें। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के रूट में टहनियों की छंटाई करवाएं। लोक निर्माण विभाग रूट अनुसार सभी सड़कों की मुरम्मत करवाएं। जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी व शौचालय को लेकर व्यवस्था करें। नगर परिषद के ईओ को निर्देश दिए कि वो रूट के अनुसार शहर की साफ-सफाई करवाएं।उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को जिले में ढांड, फरल, पूंडरी व मूंदड़ी से होते हुए कैथल शहर में प्रवेश करेगी। इसके बाद 23 अप्रैल को कलायत से जींद जिले की ओर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेजों, एनजीओ, केमिस्ट एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र, एंटी नारकोटिक्स टीम, ड्रग फ्री गांव के सरपंचों आदि को इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। इस यात्रा में भाग लेने के लिए वैबसाईट https://uday.haryana.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी ललित, जिला कल्याण अधिकारी सीमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे


