इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,14 मई : कैथल पुलिस नशा मुक्त अभियान तहत लगातार प्रयासरत है। 15 मई से कलायत में तीन दिवसीय निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल कैंप में भाग लेने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिला पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से 15 से 17 मई तक कलायत स्थित अम्बेडकर भवन में निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके दौरान 2 से 5 बजे तक शाह अस्पताल कैथल के डॉक्टरों द्वारा नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क मैडिकल चैपअप व दवा दी जाएगी। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति कैंप में भाग लेकर डाक्टरी परामर्श ले सकते है। पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। युवा वर्ग देश का भविष्य है, जिनके आगे बढ़ने से ही देश आगे बढ़ेगा, परंतु उनको नशे से बचाने के लिए उनके अभिभावकों सहित पूरे समाज को जागरूक होना पड़ेगा। पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से हरियाणा में भी विभिन्न प्रकार के नशे पांव पसार रहे है, जिसके लिए हम सभी का जागरूक होना समय की मांग है, अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। किसी भी प्रकार के नशे का धंधा करने वाले अपराधी की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले सहयोगी का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। एसपी ने बताया पुलिस द्वारा नशे का धंधा करने वाले अपराधियों पर लगाम कसते हुए वर्ष 2025 दौरान 31 मामले दर्ज कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर पंच-सरपंच के माध्यम से कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए, जिनके सहयोग से पुलिस इस बुराई पर सहज रूप से अंकुश लगा सकती है। आमतौर पर लोग नशे का सेवन तनाव से मुक्ति पाने के लिए करते है, परंतु लत लगने उपरांत कई मामलों में नशेडी द्वारा आत्महत्या करने के कारण परिवार बर्बादी के कगार पर खड़ा हो जाता है, जिसकी वेदना भुक्तभोगी परिवार ही बता सकता है। उन्होंने बताया कि नशे की लत से दृढ इच्छा शक्ति द्वारा पूर्ण रूप से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है।
नशे के प्रति समाज का जागरूक होना समय की मांग :एसपी आस्था मोदी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



