हत्या के बाद की सुसाईड बनाने की कौशिश…
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल : निकटवर्ती गांव सिरटा में 17 वर्षीय बेटे ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में उसे सुसाइड दिखाने के लिए फंदे पर शव को लटका दिया। ऐसा करने के बाद खुद ही अपने मामा को फोन करके बता दिया कि मैने अपनी मां को मार दिया है। इस संबंध में मृतक महिला के भाई ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लडक़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव डोहर निवासी विनोद कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन मूर्ति देवी गांव सिरटा में कुलदीप के साथ शादी शुदा है। कुलदीप ट्रक चलाता है। उसके पास 17 साल का एक लडक़ा रोहित है जो आवारा किस्म का है और नशा करने का आदी है। रोहित अपनी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगता है। मेरी बहन मेरे भांजे रोहित को रुपए नहीं देती है तो रोहित मेरी बहन मूर्ति देवी के साथ मारपीट करता है। 27 अप्रैल को रात करीब सात बजे रोहित ने शिकायतकर्ता के पास फोन किया कि वह अपनी मां को जान से मार देगा। उस दौरान फोन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुन रही थी। फिर साढ़े 7 बजे लडक़े ने उसके पास फोन किया कि मामा मैंने तेरी बहन को मार दिया है, उठाकर ले जाओ। वह अपने परिवार के साथ गांव सिरटा पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मूर्ति देवी बैड पर मृत अवस्था में पड़ी है। उसकी गर्दन पर रस्सी का निशान व शरीर पर काफी जगह मारपीट के निशान थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने नशे के लिए पैसे न देने की वजह से अपनी मां को मारा पीटा व उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की है। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



