मुजफ्फरनगर ( उप्र ), 15 अप्रैल । जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से 12 अप्रैल से लापता 65 वर्षीय महिला का शव यहां सरधना नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लापता सरोज का शव सोमवार शाम को सरधना नहर से बरामद किया गया। सिखेड़ा के थाना प्रभारी (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के बेटे अविनाश की शिकायत के आधार पर भावर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अविनाश ने आरोप लगाया कि उसकी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी गई और बाद में उसका शव नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।
नहर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

