Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedनागौर:संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत ने छात्रा पूजा चाैधरी का किया अभिनंदन

नागौर:संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत ने छात्रा पूजा चाैधरी का किया अभिनंदन

 नागौर, 29 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार

को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त

करने वाली छात्रा पूजा चौधरी का अभिनंदन किया। पूजा आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित

शारदा बाल निकेतन, नागौर की छात्रा हैं और उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय

सफलता अर्जित की है।

सम्मान कार्यक्रम नागौर स्थित भगिनी निवेदिता छात्रावास में आयोजित किया गया, जहां डॉ. भागवत

ने पूजा को साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने पूजा के माता-पिता,

रामप्रताप भादू और जेनी देवी को भी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूजा ने डॉ. भागवत को बताया कि

वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेकर आईआईटी करने की इच्छुक है।

इस अवसर पर विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के निरीक्षक गंगा विष्णु बिश्नोई ने संगठन की

गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण संस्थान के संरक्षक हनुमान सिंह देवड़ा,

शारदा बाल निकेतन के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु, कमला चारण और अरविंद बोडा भी उपस्थित रहे।

डॉ. भागवत नागौर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘विकास वर्ग-प्रथम’ कार्यक्रम में भाग लेने

के लिए 25 मई को नागौर आए थे और तीन दिन तक यहाँ प्रवास पर रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष

2016 में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के अवसर पर डॉ. भागवत ने इसी

भगिनी निवेदिता छात्रावास का लोकार्पण किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments